अभिजीत का शाहरुख पर वार, कहा मेरी आवाज ने बनाया सुपरस्टार, अब कर रहे हैं लुंगी डांस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। म्यूजिक इंडस्ट्री के नामी सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य हमेशा विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अभिजीत ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है कि वो चर्चाओं का विषय बन गया है। पाकिस्तानी गायकों के खिलाफ हल्ला बोल करने वाले अभिजीत भट्टाचार्य ने इस बार बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान पर निशाना साधा है। अभिजीत ने अपने ताजा बयान में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने बॉलीवुड के किंग खा को अपनी आवाज देना क्यों बंद कर दी है ?
अभिजीत भट्टाचार्य ने एक इवेंट के दौरान कहा कि शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान बनाने में उनकी आवाज का बहुत बड़ा योगदान है। अभिजीत का कहना है कि "मेरी आवाज ने शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाया है। जब तक मैंने शाहरुख के लिए गाया वो एक रॉकस्टार रहे और जब मैंने उनके लिए गाना बंद कर दिया तो अब वो लुंगी डांस पर आ गए हैं।"
अभिजीत के मन की टीस
"फिल्म मैं हूं ना में सिंगर को छोड़ कर सबको दिखाया गया। बिल्कुल ऐसा ही फिल्म ओम शांति ओम में भी हुआ। यहां सारे स्टार्स थे पर सिंगर गायब थे। शाहरुख खान मेरी आवाज पर नाच रहे थे और मैं ही उनके साथ नहीं था। इसकी वजह से मेरे आत्म सम्मान को ठेस पहुंची लेकिन मैं क्यों बोलता कि मेरा नाम भी वहां होना चाहिए। ये मेरी गलती नहीं थी, तो मैं क्यों कुछ कहता?
बता दें, कि अभिजीत ने शाहरुख के लिए ‘मैं कोई एेसा गीत गाऊं’, ‘जरा सा झूम लू मैं’,‘चलते चलते’ जैसे सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है। एक समय ऐसा था कि अभिजीत की आवाज शाहरुख खान की पहचान बन गई थी। म्यूजिक कम्पोजर बिना सोचे-समझे ही शाहरुख खान के गानों के लिए अभिजीत को चुनते थे, लेकिन "ओम शांति ओम" के दौरान हुए मनमुटाव के बाद उनका रिश्ता अब तक नहीं सुधरा है।
Created On :   3 Oct 2018 4:44 PM IST