फराह खान की बेटी की इस पहल से जुड़े अभिषेक

Abhishek associated with this initiative of Farah Khans daughter
फराह खान की बेटी की इस पहल से जुड़े अभिषेक
फराह खान की बेटी की इस पहल से जुड़े अभिषेक

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू और फिल्मकार जोया अख्तर के बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कोविड-19 महामारी की इस घड़ी में सड़कों पर रहने वाले पालतू पशुओं की देखभाल करने के मद्देनजर फराह खान की बेटी की एक नेक पहल में अपना योगदान दिया है।

अभिषेक ने इस काम के लिए एक लाख रुपये की राशि का सहयोग प्रदान किया है, जिसके लिए फराह ने सोमवार को उन्हें धन्यवाद कहा है।

फराह की बेटी इनाया (12 साल) ने बिक्री के लिए पालतू जानवरों की कुछ तस्वीरों को अपने हाथों से बनाकर इस पहल की शुरूआत की थी। इससे मिलने वाली राशि का उपयोग इन बेजुबानों के खाने-पीने के लिए किया जाना है।

फराह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, एक स्कैच के लिए कौन एक लाख रुपये देता है? बच्चन..चैरिटी के लिए इनाया का यह प्रयास इससे झटपट दोगुना हो गया है! बड़े दिल वाले इस शख्स को मेरा धन्यवाद..। एक बड़ा सा हग जल्दी ही तुम्हारे पास आने वाला है, मुझे पता है जो तुम्हें पसंद नहीं आएगा।

अपने इस पोस्ट के साथ फराह ने अभिषेक के साथ वाली अपनी एक तस्वीर भी साझा की हैं, जिसमें वह उन्हें गले लगाती नजर आ रही हैं।

Created On :   27 April 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story