अभिषेक बच्चन ने किया 2 साल बाद कैमरा फेस, शुरू की 'मनमर्जियां' की शूटिग
डिजिटल डेस्क,मुंबई। अभिनेता अभिषेक बच्चन करीब दो साल से फिल्मों से दूर हैं। दो साल बाद उन्होंने एक बार फिर से कैमरे का सामना किया है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से इस बात के लिए शुभकामनाएं भी चाही है। अभिषेक ने ट्वीट किया, दो साल बाद अपनी नई फिल्म "मनमर्जियां" के लिए कैमरे का सामना किया। एक नई यात्रा, नई फिल्म की शुरुआत. आप सब का आशीर्वाद चाहिए। अभिषेक ने एक दिन पहले "मनमर्जियां" फिल्म की पटकथा की फोटो भी शेयर की थी।
Almost time…#manmarziyan pic.twitter.com/cWuJ5aLQim
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) March 1, 2018
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं और इसमें तापसी पन्नू और विकी कौशल खास भूमिकाओं में हैं। अभिषेक को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म का विषय प्रेम त्रिकोण होगा यह बात इसकी कास्टिंग से ही समझ आ रही है।
It’s been just over 2 yrs since I faced a film camera… A new journey, a new film begins today. Need your good wishes and blessings. #Manmarziyaan #TakeTwo
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) March 2, 2018
जनवरी माह के शुरुआत में फिल्म "मुक्केबाज" की रिलीज की तैयारी के दौरान फिल्मकार अनुराग कश्यप का कहना था कि उनकी सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म "मनमर्जियां" की शूटिग फरवरी से शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग शुरू की जा चुकी है।
Another beautiful journey is about to begin..... I clearly look the MOST excited ! pic.twitter.com/coK0JIdMGk
— taapsee pannu (@taapsee) January 20, 2018
अभिषेक के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड उन्हें इस फिल्म में देखने के लिए काफी उत्साहित दिखा और कई सितारों ने उन्हें बधाई भी दी। प्रीति जिंटा ने लिखा, "बधाई और वेलकम बैक...तुम्हें देखने का बेसब्री से इंतजार है।"
congratulations and welcome back. Cannot wait to see it AB
— Preity zinta (@realpreityzinta) March 2, 2018
ऋषि कपूर ने अभिषेक को ट्वीट कर लिखा, मेरी शुभकामनाएं उस एक्टर के लिए जिसका हुनर अभी पूरी तरह से बाहर आना बाकी है। मेरे दूसरे बेटे को मेरा बहुत सारा प्यार। भगवान आपकी रक्षा करे।
Sincerest best wishes to an actor waiting to explode. My best to another son of mine. Love you and always an admirer! God Bless!
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 2, 2018
करण जौहर ने अभिषेक के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "वेलकम बैक ए.बी., हम सबने तुम्हें मिस किया है। हम सब तुम्हें और ज्यादा फिल्मों में देखना चाहते हैं। लव यू।"
Welcome back AB! We have missed seeing you and need to see much more of you at the movies!!!! Love you!!!! https://t.co/e12TAGP4BQ
— Karan Johar (@karanjohar) March 2, 2018
अभिषेक बच्चन पिछले दो साल से बड़े पर्दे से दूर थे। वे आखिरी बार फिल्म "हाउसफुल 3" में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और रितेश देशमुख थे। फिल्म "मनमर्जियां" की शूटिंग अमृतसर में शुरू हो गई है। आनंद एल राय इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन और अनुराग कश्यप के बीच काफी समय तक कोल्ड वॉर चला था। इसकी वजह अभिषेक बच्चन की एक फिल्म थी।
2010 में अभिषेक बच्चन ने आशुतोष गोवारिकर निर्देशित "खेलें हम जी जान से" में मुख्य किरदार निभाया था। यह फिल्म बंगाल की मशहूर क्रांतिकारी घटना चटगांव अपराइजिंग पर आधारित थी। इसी विषय पर शोनाली बोस की फ़िल्म "चिट्टगांग" आने वाली थी। उस समय अनुराग ने अमिताभ बच्चन का नाम लिए बिना सोशल मीडिया में आरोप लगाया था कि अपने बेटे का करियर बचाने के लिए "चिट्टगांग" की रिलीज़ पोस्टपोन करवाई है।
Created On :   4 March 2018 2:57 PM IST