Picture Inside: 'मनमर्जियां' में कुछ ऐसे नजर आएंगे अभिषेक, फर्स्ट लुक वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिषेक बच्चन करीब दो साल से फिल्मों से दूर थे। हाल ही में उन्होंने कहा था कि दो साल बाद फिर से कैमरे का सामना किया है। जिसके बाद अब उनकी अपकमिंग फिल्म "मनमर्जियां" का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस फोटो में वे पंजाबी लुक में नजर आ रहे हैं। अभिषेक बच्चन एक दमदार फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। फिल्म के सेट से अभिषेक बच्चन की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके एक्सप्रेशन भी संजीदा व गंभीर नजर आ रहे हैं।
T 2750 - #Manmarziyaan .. #AbhishekBachchan .. your Daadi, Teji Kaur Suri pre marriage .. your par Nana Khazan Singh Suri .. your par Naani Amar Kaur Sodhi .. all related must feel great pride and love for you .. as do I .. pic.twitter.com/6IAoOMNkaY
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 21, 2018
फिल्म के सेट से एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें विक्की कौशल और तापसी पन्नू नजर आ रहे हैं। ये दोनों इस तस्वीर में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तापसी, विक्की की पीठ पर बैठी नजर आ रही हैं और दोनों खिलखिलाकर हसते हुए दिख रहे हैं। अभिनेता विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये दोनों तस्वीरें साझा करते हुए लिखा ""जब प्यार ही लड़ाई होती है तो इसमें सब जायज होता है""।
Everything is fair when is war! #Manmarziyaan releasing on 7th September. @juniorbachchan @taapsee @anuragkashyap72 @ErosNow @aanandlrai @cypplOfficial pic.twitter.com/dx321rqFLa
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) March 21, 2018
बता दें कि फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं और फिल्म का निर्माण आनंद एल राय और अनुराग दोनों मिलकर कर रहे हैं। ये फिल्म एक लव स्टोरी है, लेकिन फिल्म निर्माताओँ का दावा है कि ये अन्य प्रेम कहानियों से अलग है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में क्या नया तड़का है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल रही है। हाल ही में तापसी पन्नू का लुक भी वायरल हुआ था। बॉलिवुड में इससे पहले भी कई दूसरे ऐक्टर्स सरदार के लुक में फैंस को ट्रीट दे चुके हैं। इनमें खुद अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अर्जुन कपूर, सनी देओल जैसे कलाकार शामिल हैं।
Created On :   21 March 2018 1:03 PM IST