अभिषेक बच्चन परदे पर उतारेंगे शायर साहिर लुधियानवी की कहानी

abhishek bachchan will play the role of shayar sahir ludhyanvi
अभिषेक बच्चन परदे पर उतारेंगे शायर साहिर लुधियानवी की कहानी
अभिषेक बच्चन परदे पर उतारेंगे शायर साहिर लुधियानवी की कहानी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महान शायरों में शुमार साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम की प्रेम कहानी पर फिल्म बनाई जा रही हैं। फ़िल्म का नाम "गुस्ताखियां" रखा गया हैं। इस फिल्म में साहिर के किरदार के लिए शाहरुख और इरफान खान के नाम विचार किया गया था। लेकिन फ़िल्म निर्माताओं ने अभिषेक बच्चन के नाम पर मुहर लगा दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक साहिर का किरदार निभाने के लिए अभिषेक अपना वज़न भी कम करने में लगे हुए हैं। इस फ़िल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन भी साहिर के लिखे गीतों को पर काम कर चुके हैं। लेकिन ये पहला ऐसा मौका है जब कोई स्टार खुद साहिर की भूमिका में नज़र आएगा।

साहिर अपनी कलम के जरिए न सिर्फ प्रेम की व्याख्या कर चुके हैं, बल्कि सरकार की नीतियों और देश के हालातों पर भी प्रहार कर चुके हैं। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि साहिर का किरदार अभिषेक परदे पर हूबहब उतारने में कितने सफल होते हैं।

Created On :   28 July 2017 12:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story