उमेश शुक्ला की कॉमेडी फिल्म से जुड़कर अभिषेक बनर्जी उत्साहित
- उमेश शुक्ला की कॉमेडी फिल्म से जुड़कर अभिषेक बनर्जी उत्साहित
मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अभिषेक बनर्जी जो स्त्री और बाला जैसी फिल्मों में अपने मजेदार किरदार से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर चुके हैं, फिलहाल निर्देशक उमेश शुक्ला की आगामी कॉमेडी फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं।
अभिषेक ने कहा, उमेश सर एक बेहतरीन निर्देशक हैं, वह ओएमजी-ओह माई गॉड! और 102 नॉट आउट जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। उनकी अगली फिल्म एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है, जिसकी कहानी कमाल की है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि यह एक मजेदार किरदार है, शायद अब तक मेरा निभाया गया सबसे मजेदार और मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है।
इस शीर्षकहीन परियोजना में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, अभिमन्यु दासानी, अरशद वारसी, दिव्या दत्ता और सीमा पहवा जैसे कलाकार हैं।
फिल्म के पहले भाग की शूटिंग स्विट्जरलैंड में हुई।
Created On :   22 Jan 2020 5:00 PM IST