- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Abhishek releases Breath: Interesting logo of In to the Shadows
दैनिक भास्कर हिंदी: अभिषेक ने जारी किया ब्रीद : इन टू द शैडोज का दिलचस्प लोगो

हाईलाइट
- अभिषेक ने जारी किया ब्रीद : इन टू द शैडोज का दिलचस्प लोगो
मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। हाल ही में अमेजन ऑरिजिनल सीरीज ब्रीद : इन टू द शैडोज से अभिषेक बच्चन के लुक को साझा किया गया, जिसमें उन्हें एक लापता हुए बच्चे के पोस्टर के साथ देखा गया और अब अमेजन प्राइम वीडियो ने आज शो के एक अन्य दिलचस्प टीजर को रिलीज कर दिया है।
अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दिलचस्प वीडियो के साथ इसके लोगो को जारी किया है।
वीडियो में एक पिता और एक बच्चे के बीच के रिश्ते के सार को दिखाया गया है और इसके साथ ही ब्रीद : इन टू द शैडोज के लोगो भी रिलीज किया गया है।
यह क्राइम थ्रिलर अंबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा रचित और निर्मित है, जिसके साथ अभिषेक अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। सीरीज में अमित साध एक बार फिर से सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत की अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगे। यह शो 10 जुलाई, 2020 में रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसमें नित्या मेनन और सैयामी खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर दुनिया भर के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से लॉन्च किया जाएगा।
मयंक शर्मा इसके निर्देशक हैं। शो को भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशद सैयद और मयंक शर्मा ने काफी बेहतरी से लिखा है। शो के ट्रेलर को 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सलमान ने प्रशंसकों से सुशांत के परिवार के साथ खड़े होने की अपील कीं
दैनिक भास्कर हिंदी: कीर्ति कुल्हारी का पहला टैटू उनके पिता को समर्पित
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म को अच्छे दर्शक और सराहना मिली: अनुष्का शर्मा
दैनिक भास्कर हिंदी: बेटी के साथ योग दिवस मना रहे हैं रजनीश दुग्गल
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत एक ऑल-राउंडर थे: दिवंगत अभिनेता की स्कूल दोस्त ने किया याद