अभिनय एक सीजनल काम है : अमल सेहरावत

Acting is a seasonal work: Amal Sehrawat
अभिनय एक सीजनल काम है : अमल सेहरावत
अभिनय एक सीजनल काम है : अमल सेहरावत

मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। छोटी सरदारनी के अभिनेता अमल सेहरावत का मानना है कि शोबिज एक ऐसी चीज है, जिसे लेकर आप भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं। साथ ही उनके अनुसार इससे जुड़े व्यक्ति को आय के वैकल्पिक स्रोत के साथ खुद को सुरक्षित करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, अभिनय एक सीजनल काम है और आय के वैकल्पिक स्रोत से खुद को वित्तीय रूप से सुरक्षित करने की जरूरत है। किसी के पास भी एक विकल्प जरूर होना चाहिए। यह आपको अधिक सुरक्षित महसूस कराएगा और आप अपना काम बेहतर तरीके से कर पाएंगे।

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनेता ने कहा, बेशक, जब तक शो ऑन एयर होता है, यह न सिर्फ आपको एक नियमित आय प्रदान करता है, बल्कि नियमित लोकप्रियता भी देता है।

उनके दो शो के बीच एक अंतराल था जिसे लेकर अभिनेता ने कहा कि उन्होंने इस दौरान फिल्मों, वेब सीरीज और अन्य चीजों में अपना हाथ आजमाया।

उन्होंने कहा, मैंने सरकार 3 फिल्म की। साथ ही मैंने वेब सीरीज भी की, जिसका नाम अनटचेबल था, उसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। इसके अलावा मैंने इवेंट भी किए।

Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story