kesari review: आउटस्टैंडिंग है फिल्म, एक्टिंग और डायलॉग रौंगटे खड़े कर देने वाले
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म होली के दिन यानी 21 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज से पहले ही इसके रिव्यूज सामने आ रहे हैं। अक्षय की पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म की तारीफ करते हुए इस फिल्म को आउटस्टैंडिंग बताया।
#OneWordReview…#Kesari: OUTSTANDING!
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2019
Rating:
Chronicles a significant chapter from history brilliantly... Nationalism, patriotism, heroism, scale and soul - #Kesari has it all... Akshay’s career-best act... Anurag Singh’s direction terrific... Don’t miss! #KesariReview pic.twitter.com/hrNtAgObno
तरण आदर्श ने इस फिल्म को काफी अच्छा बताया और एक शब्द में ही इस फिल्म की तारीफ की। तरण आर्दश ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में लिखा कि ""इतिहास के एक महत्वपूर्ण चैप्टर को शानदार तरीके से दिखाया गया है...केसरी में राष्ट्रवाद, देशभक्ति, वीरता, पैमाना और आत्मा सब कुछ है... अक्षय कुमार के कॅरियर की बेस्ट एक्टिंग... अनुराग सिंह का शानदार निर्देशन... केसरी को बिल्कुल भी मिस ना करें!"" साथ ही उन्होंने इस फिल्म को 4 स्टार भी दिए।
‘Kesari’ is a very powerful film, of courage and sacrifice. @SinghAnurag79 congratulations on an awesome Hindi debut. You have created an amazing world. The action sequences and dialogue punches of the film give you goosebumps. @karanjohar @apoorvamehta18 @akshaykumar
— Shashank khaitan (@ShashankKhaitan) March 20, 2019
बॉलीवुड डायरेक्टर शशांक खेतान ने इस फिल्म को बहुत ही पावरफुल बताया। अनुराग ने फिल्म के डायरेक्शन की तारीफ की, साथ ही निर्देशक अनुराग सिंह की भी तारीफ की। शशांक के मुताबिक फिल्म के डायलॉग और एक्शन सीन्स रौंगटे खड़े कर देने वाला है। वहीं दूसरे क्रिटिक्स रिव्यू की बात करें तो सभी ने अक्षय कुमार की एक्टिंग की तारीफ की। साथ ही इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को कॅरियर की बेस्ट एक्टिंग बताया।
#KesariReview #Kesari reports from initial screening.
— Brahmastra Super30 (@Moviegeek091) March 19, 2019
Akshay Kumar career best
5/5
A powerful film, of courage and sacrifice. The action sequences and dialogues give you goosebumps.
— Soniya Singh (@iamsoniyasingh) March 20, 2019
Superb performance by @akshaykumar#Kesari #KesariReview@karanjohar @apoorvamehta18
Created On :   20 March 2019 12:58 PM IST