kesari review: आउटस्टैंडिंग है फिल्म, एक्टिंग और डायलॉग रौंगटे खड़े कर देने वाले

Actor Akshay Kumars Careers Best Performance In This Film Kesari
kesari review: आउटस्टैंडिंग है फिल्म, एक्टिंग और डायलॉग रौंगटे खड़े कर देने वाले
kesari review: आउटस्टैंडिंग है फिल्म, एक्टिंग और डायलॉग रौंगटे खड़े कर देने वाले

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म होली के दिन यानी 21 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज से पहले ही इसके रिव्यूज सामने आ रहे हैं। अक्षय की पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म की तारीफ करते हुए इस फिल्म को आउटस्टैंडिंग बताया। 

तरण आदर्श ने इस फिल्म को काफी अच्छा बताया और एक शब्द में ही इस फिल्म की तारीफ की। तरण आर्दश ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में लिखा कि ""इतिहास के एक महत्वपूर्ण चैप्टर को शानदार तरीके से दिखाया गया है...केसरी में राष्ट्रवाद, देशभक्ति, वीरता, पैमाना और आत्मा सब कुछ है... अक्षय कुमार के कॅरियर की बेस्ट एक्टिंग... अनुराग सिंह का शानदार निर्देशन... केसरी को बिल्कुल भी मिस ना करें!"" सा​थ ही उन्होंने इस फिल्म को 4 स्टार भी दिए। 

बॉलीवुड डायरेक्टर शशांक खेतान ने इस फिल्म को बहुत ही पावरफुल बताया। अनुराग ने फिल्म के डायरेक्शन की तारीफ की, साथ ही निर्देशक अनुराग सिंह की भी तारीफ की। शशांक के मुताबिक फिल्म के डायलॉग और एक्शन सीन्स रौंगटे खड़े कर देने वाला है। वहीं दूसरे क्रिटिक्स रिव्यू की बात करें तो सभी ने अक्षय कुमार की ​एक्टिंग की तारीफ की। साथ ही इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को कॅरियर की बेस्ट एक्टिंग बताया। 

 

 

 

 

Created On :   20 March 2019 12:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story