Happy Birthday: बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ इन खूबियों में भी माहिर हैं अंगद

actor Angad Bedi is very rich in versatility, today is his birthday.
Happy Birthday: बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ इन खूबियों में भी माहिर हैं अंगद
Happy Birthday: बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ इन खूबियों में भी माहिर हैं अंगद

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। एक्ट्रेस नेहा धुपिया के पति अंगद बेदी बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी है। वे बहुत कमाल के एक्टर है, उनकी एक्टिंग से बॉलीवुड में हर कोई प्रभावित है। आज वे अपना 36 वां जन्मदिन मना है। पिछले साल ही उन्होंने एक्ट्रेस नेहा धूपिया से शादी की थी। इस शादी को बहुत ही प्राइवेट रखा गया था, इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। उनके जन्मदिन के दिन, जानें उनके बारे में कुछ रोचक बातें। 

Created On :   6 Feb 2019 1:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story