नहीं रहे 63 साल के एक्टर "अनुपम श्याम ओझा", मल्टी ऑर्गन फेल्योर से हुआ निधन 

actor anupam shyam ojha died at the age of 63
नहीं रहे 63 साल के एक्टर "अनुपम श्याम ओझा", मल्टी ऑर्गन फेल्योर से हुआ निधन 
नहीं रहे 63 साल के एक्टर "अनुपम श्याम ओझा", मल्टी ऑर्गन फेल्योर से हुआ निधन 

डिजिटल डेस्क,मुंबई। टेलीविजन के मशहूर एक्टर अनुपम श्याम ओझा अब इस दुनिया में नहीं रहे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम का निधन मल्टी ऑर्गन फेल्योर की वजह से अस्पताल में सोमवार रात 1:30 बजे हुआ। पिछले कुछ दिनों पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, जिसके बाद एक्टर को गोरेगांव प्राइवेट अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया।

अनुपम को लोग आज भी टेलीविजन शो प्रतिज्ञा के "ठाकुर सज्जन सिंह" के नाम से जानते है। उनका असली नाम बहुत कम लोगों को पता है। क्योंकि अपनी अदाकारी से उन्होंने लाखों लोगो का दिल जीत लिया था। बता दें कि, अनुपम पिछले साल के मार्च में किडनी की बीमारी से अस्पताल में भर्ती हुए थे और उनके भाई ने एक्टर के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर के पास अस्पताल का बिल भरने तक के पैसे नहीं थे। लेकिन, जब अनुपम ठीक हुए तो, हर रोज उनकी डायलिसिस करवाई जा रही थी। 

प्रतिज्ञा 2 के लान्च होने की वजह से उन्होंने अपना काम दोबारा शुरु कर दिया था और शूटिंग पूरी करने के बाद वो लगभग हफ्ते में 3 बार डायलिसिस के लिए जाते थे। हालांकि, 6 दिन पहले एक्टर की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया और सोमवार रात को उन्होंने अंतिम सांसे ली। वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनुपम ने अपने एक्टिंग करियर में वॉन्टेड, मुन्ना माइकल, रक्तचरित्र और स्लमडॉग मिलेनियर जैसी कई हिट फिल्में और बहुत से पॉपुलर टीवी सीरीयल में काम किया है।  

Mann Kee Awaaz Pratigya 2 (Star Bharat) Serial Cast  Crew, Actors, Roles,  Salary, Wiki  More |

 

Created On :   9 Aug 2021 9:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story