इमरान हाशमी ने शुरू किया मिशन 'चीट इंडिया'!

Actor Emran hashmi start his new mission by film cheat india
इमरान हाशमी ने शुरू किया मिशन 'चीट इंडिया'!
इमरान हाशमी ने शुरू किया मिशन 'चीट इंडिया'!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में "सीरियल किसर" के नाम से फेमस इमरान हाशमी ने अब मिशन "चीट इंडिया" की शुरुआत कर दी है। बता दें कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम है। इस फिल्म में वे भारतीय एजुकेशन सिस्टम की खबर लेते दिखेंगे। इमरान हाशमी की पिछली फिल्म "बादशाहो" थी और इस मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत बिजनेस ही किया था। इस फिल्म को विद्या बालन की "तुम्हारी सुलु" बनाने वाले टी-सीरीज और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहे हैं।

 


इमरान ने एक ट्वीट कर फिल्म की जानकारी दी है और साथ में एक तस्वीर भी शेयर की। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "इमरान हाशमी फिल्म्स टी-सीरीज और एलिप्सिस एंटरटेंमेंट के साथ "चीट इंडिया" पर काम करने को लेकर खुश है जो भारतीय शिक्षा प्रणाली की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है।" इस तस्वीर में वह भूषण कुमार, तनुज गर्ग व अतुल कासबेकर के साथ नजर आ रहे हैं।

 

 

 

 

सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म
 

यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और फिल्म को सौमिक सेन निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म भारतीय शिक्षा व्यवस्था और उसके नाम पर हो रहे गलत कारोबार के संबंधों को पेश करेगी। इमरान हाशमी ने कहा कि "चीट इंडिया" की स्क्रिप्ट और टाइटल दोनों ही काफी पॉवरफुल हैं। पिछले कुछ दिनों में पढ़ी जबरदस्त कहानियों में से एक है ये और मेरे फिल्मी सफर में यादगार रोल साबित होने वाला है।

 

फिल्म के डायरेक्टर सौमिक सेन बताते हैं, "ये फिल्म प्रत्येक भारतीय स्टुडेंट के लिए है जो प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में खुद को उत्कृष्ट बनाने के लिए जूझ रहा है। आज के युवा "चीट इंडिया" से खुद को आसानी से जोड़ सकेंगे। 


 

अगले साल रीलीज होगी फिल्म 

 

वहीं टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार कहते हैं, "हम मजबूत क्रिएटिव पार्टनरशिप चाहते हैं और "चीट इंडिया" इसी दिशा में एक कदम है।" फिल्म के निर्माता दावा करते हैं कि फिल्म की कहानी न सिर्फ एंटरटेन करेगी बल्कि एक मबत्वपूर्ण विषय को भी सिल्वरस्क्रीन पर लेकर आएगी। बता दें कि फिल्म "चीट इंडिया" फरवरी 2019 में रिलीज होगी।

Created On :   16 Jan 2018 3:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story