अभिनेता हर्षवर्धन राणे कोरोना पॉजिटिव
- अभिनेता हर्षवर्धन राणे कोरोना पॉजिटिव
मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वह 10 दिनों के लिए आइसोलशन में जा रहे हैं।
अभिनेता अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस के लिए एक नोट लिखा, हाय प्यारे साथियों। मुझे बुखार और पेट में दर्द था, जिसके बाद सलाह लेने मैं अस्पताल पहुंचा। उन्होंने कहा कि ये वायरल फीवर होगा क्योंकि मेरे फेफड़ें काफी स्वस्थ हैं और कोई अन्य लक्षण भी नहीं है। इसके बाद उन्होंने एक रूटीन कोविड टेस्ट कराया।
उन्होंने आगे कहा, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। तो अब शायद 10 दिनों के आइसोलेशन में रहना होगा। मेरे पास एक गुड न्यूज थी लेकिन अब आपको 10 और दिन रुकना होगा। जल्द मिलूंगा एक ग्रेट न्यूज और बेहतर स्वास्थ के साथ।
पोस्ट के अंत में उन्होंने मजाकिये अंदाज में लिखा- फिक्र ना करें, और कृपया करके मुझे व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से नुस्खे न भेजें। बस तैश टीम को अपना प्यार भेजें।
बेजॉय नॉम्बियार के निर्देशन में बनी फिल्म तैश में हर्षवर्धन राणे, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और जिम सरभ दिखने वाले हैं।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   6 Oct 2020 7:01 PM IST