अभिनेता इश्वाक सिंह अगली परियोजना पर काम कर रहे

Actor Ishwak Singh working on next project
अभिनेता इश्वाक सिंह अगली परियोजना पर काम कर रहे
अभिनेता इश्वाक सिंह अगली परियोजना पर काम कर रहे

मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। इश्वाक सिंह ने हालिया वेब श्रृंखला पाताल लोक में अपनी भूमिका से लोगों का दिल जीत लिया है। इस वक्त वह अपने अगले प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

अभिनेता को नए फोटो में देखा गया, जिसमें वह बिस्तर पर बैठ कर कुछ पढ़ते नजर आ रहे हैं, फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी नए प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं।

उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, वर्किं ग इन बेड। हैशटैग स्क्रीनप्ले, हैशटैग एक्टरलाइफ, हैशटैगप्लेज।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, इससे पहले, इश्वाक ने वीरे दी वेडिंग और तुम बिन 2 जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।

Created On :   30 Jun 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story