एक्टर KRK ने दी धमकी कहा "चालू करो मेरा ट्विटर अकाउंट नहीं तो सुसाइड कर लूंगा"
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर केआरके जिनके बारे में आपने सुना तो होगा ही, इस एक्टर के पास रुपया तो बहुत हैं लेकिन फिल्में नहीं, गिनी चुनी फिल्मों में काम करने के बाद बिग बॉस से सुर्खियों में आए थे। इनका पूरा नाम है कमाल राशिद खान। फिल्मों में कुछ खास कर नहीं पाए, तो फिर पत्रकारों के लिए क्रिटिक का मौका बन गए। उसमें भी कुछ खास समय तक नहीं टिके तो आए दिन बयानबाजी करने लगे। इसी बयानबाजी के चलते पिछले दिनों उनका ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड हो गया।
सुनने में आया है कि अब उन्होंने ट्विटर इंडिया वालों को धमकी दे दी है। केआरके ने कहा कि अगर उनका अकाउंट चालू नहीं किया गया तो वो आत्महत्या कर लेंगे। उनके इस बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दें कि केआरके ने प्रेस रिलीज जारी की है। इसमें उन्होंने कहा है, "@Twitterindia और स्टॉफ महिमा कौल, विरल जैन और तरनजीत सिंह से मेरी याचिका है कि मेरे एकाउंट को 15 दिन के भीतर शुरू करें। इसके लिए पहले मुझसे लाखों रुपए लिए गए, फिर मेरा अकाउंट बंद कर दिया। मुझे धोखा दिया गया है, इससे मैं दुखी हूं। अगर उन्होंने मेरा अकाउंट फिर से शुरु नहीं किया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। मेरी मौत के जिम्मेदारी इन्हीं लोगों की होगी। डिप्रेस्ड केआरके की ओर से।"
#KamaalRKhan aka #KRK requests #Twitter to restore his suspended account within 15 days or else he will commit suicide. Read below
Created On :   2 Nov 2017 12:41 PM IST