सुशांत संग फिर से काम करने को लेकर खुश हैं अभिनेता नलनीश नील

Actor Nalneesh Neil happy to work with Sushant again
सुशांत संग फिर से काम करने को लेकर खुश हैं अभिनेता नलनीश नील
सुशांत संग फिर से काम करने को लेकर खुश हैं अभिनेता नलनीश नील
मुंबई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। सुशांत सिंह संग पहले काम कर चुके अभिनेता नलनीश नील एक बार फिर से नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे में उनके संग काम कर बेहद खुश हैं।

फिल्म में नलनीश एक रसोइया की भूमिका में हैं।

31 वर्षीय अभिनेता ने अपने किरदार के बारे में कहा, छिछोरे इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के बारे में है। मेरे किरदार का नाम पांडु है जो कि रसोइया है। मेरे किरदार में हास्य का पुट है क्योंकि यह कॉलेज के जनरल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन गेम में सुशांत की टीम को जीतने में मदद करता है। मेरे और सुशांत के बीच कई हास्य दृश्य हैं। मुझे इससे पहले शुद्ध देसी रोमांस में भी उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया था।

छिछोरे में श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर और ताहिर राज भसीन भी हैं।

फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई।

--आईएएनएस

Created On :   8 Sept 2019 9:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story