फिल्म 83 में रणवीर के साथ जमेगी इस एक्टर की जोड़ी, टीम इंडिया के कोच बनेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्मों को लेकर अपनी अलहदा पसंद और हरफनमौला अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। सफलता पाने के लिए किए गए लम्बे संघर्ष और कड़ी मेहनत की वजह से नवाज के फैन भी उनके इस फन की कद्र करते हैं और उनकी हर फिल्म को हाथों-हाथ लेते हैं। फिलहाल नवाज वेब सीरीज "सेकर्ड गेम्स" में नेगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं, लेकिन वो जल्द ही क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत पर बनने वाली फिल्म "83" में नजर आएंगे।
खबरों के मुताबिक नवाज को इस फिल्म में एक अहम रोल ऑफर किया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। दरअसल ये फिल्म साल 1983 में इंग्लैंड में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की नाटकीय जीत पर बन रही है। फिल्म में टीम इंडिया के कप्तान और जीत के हीरो रहे कपिल देव का लीड रोल अभिनेता रणवीर सिंह निभा रहे हैं। बॉलीवुड के गलियारों से उड़ती खबरों पर यकीन करें तो नवाज को इस फिल्म में टीम इंडिया के कोच का किरदार निभाना है। इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं।
फिलहाल इस फिल्म में नवाजुद्दीन का रोल असलियत के कितने करीब होगा ये कहा नहीं जा सकता। भारतीय क्रिकेट में कोच रखने की परंपरा 1990 के बाद ही आई है। उससे पहले विदेशी दौरों पर टीम के साथ मैनेजर हुआ करते थे। जब भारतीय टीम ने 1983 का वर्ल्ड कप जीता था तब टीम के मैनेजर पीआर मानसिंह थे। अब नवाज फिल्म में मानसिंह का रोल निभाएंगे या उनके लिए कोई नई भूमिका लिखी जाएगी ये कुछ दिनों बाद ही सामने आएगा।
फिल्म "83" की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू हो जाएगी और इसे 2019 के अगस्त में रिलीज किए जाने की योजना है। वैसे नवाज इससे पहले भी कबीर खान की फिल्म "बजरंगी भाईजान" में अहम रोल निभा चुके हैं जिसके लिए उन्हें काफी तारीफें मिली थी।
Created On :   3 July 2018 3:18 PM IST