अभिनेता प्रभास ने कोरोना से लड़ने को दिए 4 करोड़

Actor Prabhas gave 4 crores to fight Corona
अभिनेता प्रभास ने कोरोना से लड़ने को दिए 4 करोड़
अभिनेता प्रभास ने कोरोना से लड़ने को दिए 4 करोड़
हाईलाइट
  • अभिनेता प्रभास ने कोरोना से लड़ने को दिए 4 करोड़

हैदराबाद, 26 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म बाहुबली से चर्चित हुए तेलुगू स्टार प्रभास ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिए 4 करोड़ रुपये दान किए हैं।

प्रभास ने गुरुवार को 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए।

प्रभास हाल ही में जॉर्जिया से लौटे हैं, जहां उनकी अगली फिल्म प्रभास 20 की शूटिंग चल रही थी। वहां उनके साथ पूजा हेगड़े भी थीं। वहां से लौटने के बाद दोनों ने एहतियातन खुद को 14 दिनों तक स्व-एकांतवास में रखा।

प्रभास से पहले तेलुगू अभिनेता पवन कल्याण 2 करोड़, उनके भतीजे रामचरण 70 लाख रुपये, उनके तेलुगू सुपर स्टार पिता चिरंजीवी 1 करोड़ रुपये और युवा सुपर स्टार महेश बाबू 1 करोड़ रुपये राहत कोष में दान कर चुके हैं।

Created On :   27 March 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story