53 के हुए सलमान खान, इस बार खुद को तोहफे में देगें सी फेसिंग घर

actor Salman Khan turn 53, know more facts about dabang khan
53 के हुए सलमान खान, इस बार खुद को तोहफे में देगें सी फेसिंग घर
53 के हुए सलमान खान, इस बार खुद को तोहफे में देगें सी फेसिंग घर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान 27 दिसंबर को 53 साल के हो गए हैं। सलमान एक ऐसा नाम है जिससे कोई भी पंगा लेने से पहले सौ बार सोचता है तो वहीं यही एक ऐसा नाम जिसके घर से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है। नए एक्टर्स काम मांगने जाते है तो उन्हें सलमान काम दिलाते हैं और कोई मजबूर इंसान उनसे मदद मांगने पहुंचता है तो सलमान उसकी भी पूरी मदद करते हैं। सलमान जितने सख्त है उतने ही नर्म दिल भी हैं। उनकी फिल्में लोगों को काफी पसंद आती है और ऐसा बहुत कम होता है जब वो अपने फैंस को निराश करते हों। सलमान साल में एक फिल्म करते है, लेकिन वो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देती है। सलमान ज्यादातर ईद के मौके पर अपनी फिल्म लेकर आते हैं। सलमान के बर्थडे पर उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर हम उनकी प्रोफेनल लाइफ के बारे बात करेंगे। 

 

 

Created On :   26 Dec 2018 5:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story