आज से कपिल का शो, फैंस में है एक्साइटमेंट, सलमान ने किया ट्वीट

actor salman khan tweeted for the kapil sharma show
आज से कपिल का शो, फैंस में है एक्साइटमेंट, सलमान ने किया ट्वीट
आज से कपिल का शो, फैंस में है एक्साइटमेंट, सलमान ने किया ट्वीट

डिजिटल डेस्क, मुंबई । लंबे वक्त से कपिल शर्मा के फैंस को उनके कॉमेडी शो का इंतजार था। अब वो इंतजार खत्म हो गया है। अब कपिल एक बार फिर अपना शो लेकर आ गए हैं। 29 दिसंबर को नया शो "द कपिल शर्मा शो" शुरू होने जा रहा है। कपिल के शो को लेकर उनके फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान भी काफी एक्साइटेड हैं, सलमान ने कपिल के शो के लिए ट्वीट किया और शुभकामनाएं दी। बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान उनके इस शो का प्रोडक्शन कर रहे हैं। इस ट्वीट में सलमान ने कपिल शर्मा के शो का पोस्टर शेयर किया है और लिखा, "इस वीकेंड की बात ही अलग है, क्योंकि आपके साथ होंगे कपिल शर्मा। मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरा द कपिल शर्मा शो देखिए आज से हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे। आज रात शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा जिसमें फिल्म सिंबा की स्टार कास्ट मस्ती करती नजर आएगी। 

 

 


बता दें, काफी वक्त बाद वो एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। अपनी उसी टीम के साथ जिसके साथ उन्होंने कॉमेडी के सफर को शुरू किया था। चंदन प्रभाकर, भारती सिंह, किक्कू शारदा और कृष्णा अभिषेक जैसे कॉमिक स्टार्स के साथ कपिल वापसी को तैयार हैं।

 

 

Created On :   29 Dec 2018 3:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story