अभिनेता सौरभ ने बच्चों को दुनिया के समक्ष किया पेश

Actor Saurabh presented children to the world
अभिनेता सौरभ ने बच्चों को दुनिया के समक्ष किया पेश
अभिनेता सौरभ ने बच्चों को दुनिया के समक्ष किया पेश
हाईलाइट
  • अभिनेता सौरभ ने बच्चों को दुनिया के समक्ष किया पेश

मुंबई, 14 नवंबर (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता सौरभ राज जैन तीन साल पहले पिता बने थे। तब से उनके फैंस बच्चों को देखने की इच्छा जता रहे थे। शनिवार को बाल दिवस मौके पर अभिनेता ने अपने दोनों बच्चों को दुनिया के सामने पेश किया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर डॉग के साथ अपने बच्चों की तस्वीर पोस्ट की।

सौरभ ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, बाल दिवस पर ऋषिका और ऋषिवंश का परिचय। आप उनकी तरह बनने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन वे आप जैसे नहीं बनेंगे। आप वे धनुष हैं जिनसे आपके बच्चों को जीवित तीर के रूप में भेजा जाता है। काहिल गिब्रान। हैप्पी चिल्ड्रेन डे।

अभिनेता ने पहली बार अपने बच्चों का पूरी तरीके से परिचय कराया। इससे पहले उन्होंने सिर्फ बच्चों के पैर, हाथ दिखाए थे।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   14 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story