इंस्टाग्राम पर एक्टर उदय चोपड़ा को धमकी, कहा- फैमिली को खत्म कर दूंगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने धमकी भरा मैसेज किया है। इस मैसेज में यूजर ने लिखा कि वह उनकी पूरी फैमिली को खत्म कर देगा। फाइनेंशियली उन्हें बर्बाद कर देगा। उदय ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर पेज पर दी है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा काफी लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने अपने फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर किया। यह पोस्ट एक स्क्रीन शॉट था, जो किसी के द्वारा उन्हें भेजा गया था।
उदय को दी गई धमकी में लिखा गया है, ‘मैंने इसे अपनी लाइफ का मिशन बना लिया है। मैं उसकी पूरी फैमिली को खत्म कर दूंगा। तुम्हें पूरी तरह से तोड़ दूंगा। अपनी फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए अपना टोन बदलो। नहीं तो पर्सनली मैं तुम्हारी बहुत बेइज्जती करूंगा। तुम्हारी फैमिली जिस अमीरी के शिखर पर है उन्हें वहां से उतार दूंगा। इससे पहले कि मैं तुम्हें ये सब कुछ दिखाऊं अपनी मां को बताओ कि तुम कैसे उनको परेशान कर रहे हो और उन पर हमला कर रहे हो जो प्रे कर रहे हैं।’
उन्होंने अपने इस पोस्ट का लिंक ट्विटर पर शेयर किया और कैप्शन देते हुए लिखा, ‘हां, मुझे ये धमकी इंस्टाग्राम पर मिली है।’ बता दें, उदय चोपड़ा अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। मेरे यार की शादी है, मुझसे दोस्ती करोगे, धूम, धूम 2, धूम 3, मोहब्बतें में उदय नजर आ चुके हैं। उदय चोपड़ा सोशल मीडिया पर कई सामाजिक मुद्दों को लेकर पोस्ट करते रहते हैं, लेकिन उनका हालिया पोस्ट अब चर्चा का विषय बन चुका है। इससे आहत होकर एक ट्रोलर ने उदय और उनके परिवार को तबाह कर देने की धमकी दे डाली है।
Created On :   26 March 2018 2:42 PM IST