अभिनेता वरुण शर्मा रखते हैं स्काइडाइविंग की ख्वाहिश

Actor Varun Sharma wishes for skydiving
अभिनेता वरुण शर्मा रखते हैं स्काइडाइविंग की ख्वाहिश
अभिनेता वरुण शर्मा रखते हैं स्काइडाइविंग की ख्वाहिश
हाईलाइट
  • अभिनेता वरुण शर्मा रखते हैं स्काइडाइविंग की ख्वाहिश

मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म फुकरे से चर्चा में आए अभिनेता वरुण शर्मा की फेहरिस्त में कई सारी चीजें शामिल हैं, जिसमें से एक स्काइडाइविंग भी हैं, जिसे अभिनेता जल्द से जल्द पूरा करने की चाहत रखते हैं।

फरवरी में अपने जन्मदिन पर वह खुद को इस एडवेंचर स्पोर्ट्स का तोहफा देना चाहते थे, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते उनका यह सपना पूरा न हो पाया।

वरुण कहते हैं, मैं वाकई स्काइडाइविंग करना चाहता हूं। इस बार अपने जन्मदिन पर ही मैंने कहीं बाहर जाकर स्काइडाइविंग करने का प्लान बनाया था, लेकिन महामारी ने सब रोक दिया। उम्मीद करता हूं कि चीजें वापस पटरी पर आएं। हो सकता है कि मैं अगले साल कहीं जाऊं और स्काइडाइविंग में अपना हाथ आजमाने की कोशिश करूं।

वरुण आने वाले समय में रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में नजर आएंगे, जिसमें रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नाडीज भी हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक द कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित है। इसके अलावा, वह रूही अफ्जाना का भी हैं। इस फिल्म में वरुण को जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव जैसे कलाकारों के साथ देखा जाएगा।

एएसएन/एसजीके

Created On :   2 Nov 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story