मीरा नायर के काम से काफी प्रभावित हैं अभिनेता विजय वर्मा

Actor Vijay Verma is impressed with the work of Mira Nair
मीरा नायर के काम से काफी प्रभावित हैं अभिनेता विजय वर्मा
मीरा नायर के काम से काफी प्रभावित हैं अभिनेता विजय वर्मा
हाईलाइट
  • अभिनेता का कहना है कि वह मीरा नायर के काम से काफी प्रभावित हैं और उन्हें उनसे काफी कुछ सिखने को मिल रहा है
  • गली बॉय फेम अभिनेता विजय वर्मा जल्द ही मीरा नायर की सीरीज अ सुटेबल बॉय में नजर आएंगे
मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। गली बॉय फेम अभिनेता विजय वर्मा जल्द ही मीरा नायर की सीरीज अ सुटेबल बॉय में नजर आएंगे। अभिनेता का कहना है कि वह मीरा नायर के काम से काफी प्रभावित हैं और उन्हें उनसे काफी कुछ सिखने को मिल रहा है।

विजय ने कहा, एक बार उनके साथ (मीरा नायर) कमरे में मुझे उनके लिए ही कुछ पंक्तियां पढ़ने का मौका मिला था, जिससे मैं काफी खुश था। उनकी बड़ी-बड़ी आंखे काफी आकर्षक हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें इस कहानी पर काम करता देख मैं काफी कुछ सीख सकूंगा। मैं उनके काम का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। उनकी मानसून वेडिंग ने मुझ पर काफी असर डाला, लेकिन उनकी द नेमशेक से मैं काफी प्रभावित हुआ। यह फिल्म विश्व की मेरी पसंदीदा 10 फिल्मों की सूची में शामिल है।

--आईएएनएस

Created On :   1 Aug 2019 7:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story