अभिनेत्री अलाया एफ ने नई तस्वीर साझा की
- अभिनेत्री अलाया एफ ने नई तस्वीर साझा की
मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री अलाया एफ ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीर साझा की है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन से अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
शेयर तस्वीर में अभिनेत्री एक चेयर पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ग्रे कलर का टॉप और साइन ब्लैक कलर का पैंट पहन रखा है। तस्वीर में पोज देते समय वह थोड़ी झुकी हुई हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, इस पोज में मैं अच्छी लग रही हूं, लेकिन मुझे वास्तव में स्लाउचिंग को रोकने की जरूरत है।
वर्तमान में फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर तस्वीर को 36.3 हजार से अधिक लाईक्स मिले हैं।
अलाया ने हाल ही में 50 पुश-अप चैलेंज लिया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अलाया ने फिल्म जवानी जानेमन से इस साल अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इसके अलावा उन्होंने निर्माता जय शेवकरामणि के साथ तीन फिल्म कॉट्रेक्ट पर साइन किए हैं।
--आईएनएस
Created On :   8 July 2020 9:00 PM IST