स्वीट ड्रीम्स बोलकर अनुष्का शर्मा ने दिखाया डरावना अंदाज, देखें टीजर

Actress Anushka sharma upcoming film pari scary teaser released
स्वीट ड्रीम्स बोलकर अनुष्का शर्मा ने दिखाया डरावना अंदाज, देखें टीजर
स्वीट ड्रीम्स बोलकर अनुष्का शर्मा ने दिखाया डरावना अंदाज, देखें टीजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म "परी" का नया टीजर सामने आ गया है। इस फिल्म के डरावने टीजर को खुद अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस टीजर के साथ ही "परी" फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। अनुष्का शर्मा की फिल्म "परी" 2 मार्च को यानि होली के मौके पर रिलीज हो रही है। फिलहाल अनुष्का शर्मा इन दिनों शाहरुख खान के साथ फिल्म "जीरो" की शूटिंग में बिजी हैं। "जीरो" में शाहरुख और अनुष्का के अलावा कैटरीना कैफ भी हैं। अनुष्का शर्मा ने परी के इस डरावने टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है Sweet dreams guys….

बता दें कि अनुष्का शर्मा इससे पहले ‘फिल्लौरी’ में भूतनी का किरदार निभा चुकी हैं। हालांकि वह वह कोई डरावनी भूतनी नहीं थी। इसके बाद अब वे जल्द ही पर्दे पर ‘परी’ बनकर लौट रही हैं। अनुष्का शर्मा की फिल्म परी पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं। हालांकि फिल्म परी का टीजर डरावना है। यह परी आपकी सोच से काफी परे हैं। अनुष्का शर्मा हाल ही में अपनेने विराट कोहली के साथ छुट्टियों से लौटने के बाद अपनी फिल्म परी का नया टीजर शेयर किया है। 

इस टीजर में ब्लू कलर के बैकग्राउंड में अनुष्का शर्मा खड़ी नजर आ रही है, मानों वो किसी को घूर रही हो। इसके बाद धीरे-धीरे अनुष्का शर्मा का चेहरे पर कई तरह के कटने के निशान बनते जाते हैं। आंखों में खून उतर जाता है। गर्दन में कटने के निशान बनते चले जाते हैं। धीरे-धीरे अनुष्का का दिल दहला देने वाला लुक सामने आ जाता है।

बता दें अनुष्का शर्मा ‘फिलौरी’ और ‘NH10’ के बाद अब अपनी तीसरी फिल्म ‘परी’ को भी प्रोड्यूस कर रही हैं। अनुष्का की इस फिल्म की रिलीज डेट पहले 9 फरवरी बताई जा रही थी। इसी के साथ इस फिल्म का अय्यारी के साथ क्लैश होने की खबरें भी लगातार आ रही थीं, जिसके बाद पैडमेन से टक्कर न हो इसलिए अय्यारी की रिलीज डेट 9 फरवरी कर दी गई है।

Created On :   10 Jan 2018 9:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story