एक्ट्रेस असिन के घर गूंजी किलकारी, दोस्त अक्षय कुमार ने बच्ची के साथ पोस्ट की तस्वीर

actress asin gave birth to a baby girl friend akshay Kumar posted first photo
एक्ट्रेस असिन के घर गूंजी किलकारी, दोस्त अक्षय कुमार ने बच्ची के साथ पोस्ट की तस्वीर
एक्ट्रेस असिन के घर गूंजी किलकारी, दोस्त अक्षय कुमार ने बच्ची के साथ पोस्ट की तस्वीर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों स्टार्स के घरों में किलकारियां गूंज रही हैं। ईशा देओल के बाद अब एक्ट्रेस असिन ने बेटी को जन्‍म दिया है। असिन और राहुल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है। असिन ने 2016 में मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी। उनकी इस खुशी में शरीक होने अक्षय कुमार भी अस्‍पताल पहुंचे। असिन के पति राहुल ने बताया कि मां और बच्ची दोनों ठीक हैं। अब फैंस को इंतजार है कि कब असिन अपनी बच्ची की पहली तस्वीर शेयर करती हैं। 

अक्षय कुमार ने भी असिन की बेटी के साथ तस्‍वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्‍होंने लिखा, ‘एक ऐसी खुशी जिसका कोई मेल नहीं है… मेरी प्रिय दोस्‍त असिन और राहुल को छोटी परी के आने की शुभकामनाएं।’ असिन ने भी अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर इस खुशी का इजहार करते हुए कहा कि वह एक बेटी की मां बन गई हैं। उन्‍होंने लिखा, ‘यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर एक नन्‍हीं परी आई है। आप सभी के प्‍यार और दुआओं के लिए शुक्रिया। वह मेरे जन्‍मदिन का सबसे प्‍यारा तोहफा है।’

Created On :   25 Oct 2017 12:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story