<![CDATA[Actress Deepika Padukone ARRIVES in Cannes festival]]>
टीम डिजिटल, बॉलीवुड डेस्क. प्रियंका चोपड़ा की तरह ही इंटरनेशनल स्टार बन चुकी दीपिका पादुकोण पहुंच चुकी हैं कान। कान में पहली बार दीपिका इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी। दीपिका से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर कान में अपने जलवा दिखा चुकी हैं।

 

हालांकि, इससे पहले ये खबर भी आई थी फिल्म पद्मावती के शेड्यूल की वजह से दीपिका कान नहीं जा रही है पर फाइनली जब उन्होंने कान से अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर किया तो सबको पता चल गया कि दीपिका इज़ इन कान।

 

यहां आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह फेम पद्मावती की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से जारी है। फिल्म की पूरी टीम इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। इस बीच अनुमान लगाया जा रहा था कि कान को दीपिका अटैंड नहीं कर सकेंगी। लेकिन उनके इंस्टाग्राम पर फोटो डाले जाने के बाद सारे सवालों का जवाब मिल चुका है। रणवीर इस फिल्म में निगेटिव भूमिका में नजर आएंगे।  

 

 

 

 

]]>

Created On :   17 May 2017 2:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story