- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Actress Heather Locklear hospitalised for psychiatric evaluation
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्ट्रेस हीदर लॉकलियर का बिगड़ा दिमागी संतुलन, आत्महत्या का किया प्रयास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'मेलरोज प्लेस' में अपनी एक्टिंग से चर्चा में आईं एक्ट्रेस हीदर लॉकलियर को सोमवार कोअस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद की जान लेने की कोशिश की। उनकी माँ ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिलहाल हीदर को मनोचिकित्सक की देखरेख में रखा गया है।
हीदर के एक नजदीक स्रोत ने एक टैब्लॉइड न्यूज वेबसाइट को बताया कि 56 वर्षीय अभिनेत्री कुछ दिनों से बहुत परेशान थीं और डिप्रेशन में थीं। जिसकी वजह से उनके माता-पिता उनसे मिलने आए हुए थे। बातचीत के दौरान हीदर को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपने ही माता-पिता पर हमला कर दिया। कुछ सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री के परिजनों ने (सोमवार) दोपहर पहले उनसे संपर्क किया था, जिसमें कहा गया था कि वे अपने स्वास्थ्य के बारे में चिंतित थे।
यह पहली बार नहीं है जब हीदर ने ऐसा कुछ किया है। तीन महीने पहले भी उन्हें घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनकी जमानत $ 20,000 पर तय की गई जिसके बाद उन्हें जल्द ही रिहा कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक उन्हें शराब और ड्रग्स की लत है। हीदर ने 2018 में कोई प्रोजेक्ट्स नहीं लिए हैं। उन्हें आखरी बार टीवी सीरीज 'टू क्लोज टु होम' में देखा गया था।
हीदर लॉकलियर का जन्म 25 सितंबर, 1961 को वेस्टवुड, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए में हुआ। उनका पूरा नाम हीदर डीन लॉकलियर है। वह एक हॉलीबुड अभिनेत्री और निर्माता हैं। वो टीवी सीरीज मेलरोस प्लेस (1992), द परफेक्ट मैन (2005) और मनी टॉक (1997) के लिए जाने जाती हैं। मेलरोस प्लेस वेस्ट हॉलीबुड, कैलिफ़ोर्निया में मेलरोस प्लेस नाम के एक अपार्टमेंट में रहने वाले युवाओं की लाइफ पर बेस्ड था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl