#MeToo: अभिनेत्री केट शर्मा बोलीं, सुभाष घई ने जबरन किस करने की कोशिश की

#MeToo: अभिनेत्री केट शर्मा बोलीं, सुभाष घई ने जबरन किस करने की कोशिश की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यौन शोषण को लेकर सोशल मीडिया पर चलाई जा रही "Metoo" मुहिम के चलते अब तक कई बड़े एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स पर आरोप लग चुके हैं। वहीं फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई पर दूसरा आरोप सामने आया है। अभिनेत्री केट शर्मा ने उनके खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि सुभाष घई ने उनका पीछा किया और उनके साथ जबरदस्ती की। इस मामले में पुलिस ने केट शर्मा की FIR दर्ज कर ली है। बता दें ​कि इससे पहले डायरेक्टर सुभाष घई पर एक अज्ञात महिला ने रेप करने का आरोप लगाया था। 

मामला
अभिनेत्री केट शर्मा ने आरोप लगाया है कि सुभाष ने उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश की। शर्मा ने बताया कि बात अगस्त माह की है जब सुुभाष ने उन्हें अपने पास बुलाया और मसाज करने के लिए कहा, इस दौरान वहां 5-6 लोग मौजूद थे। अभिनेत्री का कहना है कि  मसाज करने के बाद जब वे हाथ धोने के गई, तो सुभाष ने उनका पीछा किया और एक कमरे में बात करने के लिए बुलाया। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने किस करने का प्रयास भी किया।

 

Created On :   14 Oct 2018 9:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story