Pic Inside: इस एक्ट्रेस ने खोला अपनी जींस का बटन, सोशल मीडिया में लगी आग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक्ट्रेस की तस्वीरों पर ट्रोलिंग करने वालों की संख्या बढ़ गई है। ईशा गुप्ता, सनी लियोन, पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा, स्वरा भास्कर से लेकर तमाम एक्ट्रेस हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल की जा रही हैं। हालांकि इसके पीछे हर बार वजह होती है, उनकी कोई न कोई एक्टिविटी। इसी क्रम में एक्ट्रेस, मॉडल और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट मंदाना करिमी ने अपनी एक हॉट तस्वीर के जरिए तहलका मचा दिया है।
दरअसल एक्ट्रेस मंदाना करिमी ने अपनी जींस का बटन खोलते हुए एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोग पचा नहीं पा रहे हैं। इस तस्वीर में मंदाना ने अपना टॉप ऊपर किया हुआ है, इसके साथ ही ऐब्स दिखाने के लिए शॉर्ट्स का बटन भी खोला हुआ है। यही बात सोशल मीडिया यूजर्स के गले नहीं उतरी और उन्होंने मंदाना को ट्रोल करना शुरू कर दिया। शेयर होने के बाद से इस फोटो को करीब 21 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। मंदाना की इस तस्वीर पर अभद्र शब्दों तक का प्रयोग किया है। हालांकि इनमें कई सारे यूजर्स ने मंदाना को उनकी परफेक्ट बॉडी के लिए एप्रीसिएट भी किया है।
बता दें कि ऐसा ही एक केस अक्षय कुमार को भी फेस करना पड़ा था, जब ट्विंकल खन्ना के कहने पर उन्होंने जींस का बटन खोलकर फोटोशूट करवाया था। इस घटना के बाद एक सोशल एक्टिविस्ट ने अक्षय की इस हरकत को वल्गर एक्ट बताया और ट्विंकल पर केस फाइल कर दिया था। अक्षय की इस घटना को लेकर खूब आलोचना भी हुई थी। हाल ही में एक फोटोशूट के दौरान एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी पैंट के बटन खोलकर पोज देते नजर आए थे।
मंदाना ने साल 2015 में ‘रॉय’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले वह रियलिटी शो बिग बॉस की वजह से सुर्खियों में रही थी. वह बिग बॉस के नवें सीजन में नजर आई थीं. इसके अलावा मंदाना भाग जॉनी, मैं और चार्ल्स, क्या कूल हैं हम 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
Created On :   8 Feb 2018 3:27 PM IST