टीवी शो ईश्कबाज एक्ट्रेस हैं प्रेग्नेंट, न्यू ईयर पार्टी में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी का पॉपुलर सीरियल "ईश्कबाज" में टिया का रोल प्ले करने वालीं नवीना प्रेग्नेंट हैं। इसका खुलासा हाल ही में सामने आई उनकी फोटो से हुआ है। दरअसल, नवीना ने दोस्तों के साथ नया साल सेलिब्रेट किया और इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में नवीना का बेबी बंप दिखा। वैसे नवीना ने खुद अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन उनकी ये तस्वीर से तो यही कहा जा रहा है कि वो प्रेग्नेंट हैं।
कलर्स का शो 'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली' जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। शो को शुरू हुए सिर्फ तीन महीने ही हुए थे कि मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। सीरियल को टीआरपी ना मिलने के कारण मेकर्स ने ये फैसला लिया है। बता दें कि शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग शुक्रवार को होनी है।
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, जब शो के प्रोड्यूसर अनिरुद्ध पाठक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं कलर्स के फैसले का सम्मान करता हूं, लेकिन अचानक शो का बंद होना बेहद दुखद है। हम प्लान कर रहे हैं कि इस कहानी को उसी कास्ट एंड क्रू के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी शो की स्टोरी लाइन में कोई बदलाव नहीं होगा।"
नवीना ने अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, जोश के साथ 2019 का स्वागत। मेरे फेवरेट लोगों के साथ क्रेजी शाम बिताई। नई शुरुआत के लिए बधाई। बता दें, नवीना ने 2017 में अपने बॉयफ्रेंड करणजीत से शादी की थी। वहीं पिछले कुछ समय से नवीना ने टीवी स्क्रीन्स से दूरी बना रखी है।वे टीवी पर आखिरी बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर मोनिका शर्मा के रोल में नजर आई थीं।
Created On :   5 Jan 2019 12:30 PM IST