पूनम पांडे बोली 'पद्मावत' देखने जा रही हूं, पब्लिक बोली " दीदी कपड़े पहन कर जाना"

Actress Poonam panday troll on twitter for post on film padmaavat
पूनम पांडे बोली 'पद्मावत' देखने जा रही हूं, पब्लिक बोली " दीदी कपड़े पहन कर जाना"
पूनम पांडे बोली 'पद्मावत' देखने जा रही हूं, पब्लिक बोली " दीदी कपड़े पहन कर जाना"

डिजिटल डेस्क, मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावत" 25 जनवरी को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने के लिए सभी बहुत एक्साइटेड हो रहे हैं। इसी बीच पूनम पांडे का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसके बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। दरअसल, पूनम पांडे ने ट्वीट करते हुए लिखा, आज पद्मावत देखने जा रही हूं। ये खतरों के खिलाड़ी जैसे टीवी शोज में टास्क लेने जैसा है।

 

 

पूनम पांडे ने Instagram पर शेयर की इतनी Hot Photos, देखकर उड़ जाएंगे होश

 

 

 

देखिए सुर्खियां बटोरने के लिए क्या-क्या कर रही हैं पूनम पांडे

 

पूनम के यह ट्वीट करते ही लोग तरह-तरह कॉमेंट करने लगे। कुछ यूजर्स ने उनके इस ट्वीट पर उनकी खिंचाई भी कर दी। आप भी देखिए ऐसे ही कुछ ट्वीट-  बता दें कि भारी विरोध के बाद भी निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावत" रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। फिल्म को लेकर बॉलिवुड के कई सितारों ने भी इसे लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। 

 

 

 

 

 

स्वरा को भी मिला करारा जवाब

बीते दिन ही एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जिस पर वह बहुत ट्रोल की गई। पूनम अक्सर ही अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए अपने उत्तेजक फोटोज भी पोस्ट करती रहती हैं। एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने स्वरा को उनके इस लेटर का जवाब दिया। सुचित्रा ने ट्वीटर के जरिए स्वरा भास्कर को लिखा, ‘फनी..जो एक्ट्रेस डांसर/वैश्या का किरदार निभा चुकी हो वह ये फिल्म देखने के बाद खुद को योनि मात्र मेहसूस कर रही हैं। क्या स्टैंडर्ड है ये…।’

 

Created On :   29 Jan 2018 3:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story