अभिनेत्री समीक्षा भटनागर ने तिश्नगी सांग से डेब्यू किया

Actress Review Bhatnagar debuted with Tishnagi Song
अभिनेत्री समीक्षा भटनागर ने तिश्नगी सांग से डेब्यू किया
अभिनेत्री समीक्षा भटनागर ने तिश्नगी सांग से डेब्यू किया

मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री समीक्षा भटनागर ने सांग तिश्नगी से बतौर सिंगर डेब्यू किया। यह सांग मंगलवार को रिलीज हुआ।

समीक्षा, एक वीर की अरदास : वीरा, देवों के देव : महादेव और कुमकुम भाग्य सीरियल और कैलेंडर गर्ल्स, पोस्टर बॉयज जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं।

सिंगिंग के बारे में पूछे जाने पर, समीक्षा ने कहा, मैं बचपन से क्लासिकल सिंगिंग का अभ्यास करती रही हूं। मैं गाने पर फोकस नहीं कर पाई, लेकिन हाल ही में जब मैंने कुछ कवर सांग गाए तो, उसकी अच्छी प्रतिक्रिया मिली, तभी मैंने निर्णय लिया कि मैं खुद एक सिंगल ट्रैक के साथ आऊंगी। मुझे तिश्नगी के बोल बहुत आकर्षक लगते हैं और इसे के आसपास की पूरी कहानी है।

तिश्नगी अलौकिक राही द्वारा लिखा गया है और इसे ऋषि सिंह ने कंपोज किया है। म्यूजिक वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।

Created On :   30 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story