रेड्डी के बाद इस एक्ट्रेस ने किया नया खुलासा, काम के बाद होती है सोने की डिमांड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड में लगातार कास्टिंग काउच का विरोध हो रहा है। टॉपलेस होकर कास्टिंग काउच के खिलाफ सड़क पर उतरने वाली टॉलीवुड अभिनेत्री श्री रेड्डी के बाद अब कई जूनियर महिला कलाकारों ने पर्दे के पीछे की सच्चाई बयां की है। रेड्डी के समर्थन में उतरी एक्ट्रेस संध्या नायडू ने बताया कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों में छोटे से रोल के लिए भी एक्ट्रेस का यौन उत्पीड़न किया जाता है। काम के वक्त जो उन्हें मां बोलते हैं वो रात में साथ सोने की डिमांड करते हैं।
रेड्डी के इवेंट में संध्या ने उठाया पर्दा
टॉलीवुड इंडस्ट्री में 10 साल से काम कर रहीं संध्या नायडू ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हैदराबाद में एक्ट्रेस श्री रेड्डी के एक इवेंट में संध्या नायडू ने पर्दे के पीछे के कई राज से पर्दा उठाते हुए बताया कि शूटिंग के दौरान मुझे मां कहकर बुलाने वाले लोग ही रात में सोने के लिए बुलाते हैं। उन्होंने बताया कि हम किसी फिल्म में काम मांगने के लिए जाते हैं तो हमेशा ये पूछा जाता है कि इस काम के बदले में उन्हें क्या मिलेगा। इतना ही नहीं काम के बाद घर आने के बाद भी व्हाट्सऐप चैट के लिए मजबूर करते हैं।
चैट में पूछते हैं क्या पहना है ?
संध्या नायडू ने बताया कि नाबालिग या बेहद कम उम्र के लड़के जो कि असिस्टेंट या टेक्नीशियन होते हैं वो भी गंदा व्यवहार करते हैं। एक बार एक व्यक्ति ने ये तक पूछा कि मैंने क्या पहना है और जो पहना है क्या वो ट्रांसपेरेंट है। संध्या के अलावा एक दूसरी एक्ट्रेस सुनीता रेड्डी ने भी अपनी बात रखते हुए बताया कि उन्हें आउटडोर शूटिंग सेट पर खुले में ही कपड़े चेंज करना पड़ता है। बड़े एक्टर और एक्ट्रेस वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हमें इसकी इजाजत नहीं होती है। फिल्म के सेट पर हमारे साथ बहुत बुरा व्यवहार होता है।
यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाएंगी एक्ट्रेस
बता दें कि श्री रेड्डी पहले एक एंकर थीं इसके बाद वो अभिनेत्री बनीं। फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा । हैदराबाद में हुई इस बैठक में 18 से 40 साल तक की महिला कलाकारों ने शिरकत कर सच उजागर किया। श्री रेड्डी का कहना है कि अब टॉलीवुड की महिला कलाकार खुलकर यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाएंगी। इन कलाकारों ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ समिति गठित करने के साथ ही कई मांगे भी की हैं।
Created On :   18 April 2018 9:03 AM IST