टाइगर के साथ सारा करेंगी बागी-3!
डिजिटल डेस्क,मुंबई। सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ की बेटी सारा अली खान ने अपनी डेब्यू फिल्म से धमाल मचा दिया है। सारा की खूबसूरती का हर कोई दीवाना पहले ही हो गया था। इसलिए तो उनकी पहली फिल्म केदारनाथ के रिलीज होने से पहले ही उन्हें दूसरी फिल्म सिंबा का ऑफर उन्हें मिल गया था। सारा ने भी रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी के साथ काम करने का मौका नहीं गंवाया और झट से ऑफर लपक लिया। लगता है उनके लिए ये साल कुछ ज्यादा ही लकी है। इसी साल उनकी पहली और दूसरी फिल्म रिलीज हो रही है। उन्होंने दिसंबर के पहले हफ्ते में केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसी महीने उनकी दूसरी फिल्म "सिंबा" रिलीज के लिए तैयार है। दूसरी फिल्म के रिलीज से पहले ही उनकी तीसरी फिल्म की चर्चा जोरों पर है। चर्चाओं की मानें तो सारा बागी-3 में नजर आ सकती हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सारा की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें बागी-3 के लिए अप्रोच किया है। मूवी में सारा, टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ सकती हैं। बागी-3 के लिए सारा मेकर्स की पहली पसंद हैं। हालांकि सारा, बागी-3 करने के लिए तैयार हैं या नहीं, इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि बागी फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया था। पहले पार्ट में श्रद्धा कपूर और दूसरे में दिशा पाटनी, लीड एक्ट्रेस थीं। सारा की डेब्यू फिल्म केदारनाथ की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर चल रही है। फिल्म में सारा के काम की भी तारीफ हुई है। इस फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं। देखना होगा कि सारा की दूसरी फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।
Created On :   18 Dec 2018 8:56 AM IST