- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- actress sophie turner rocks in priyanka-nick sangeet ceremony
दैनिक भास्कर हिंदी: वायरल हो रहा प्रियंका की फिरंगी जेठानी का देसी अवतार

डिजिटल डेस्क, जोधपुर। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का खुमार फैंस पर सिर चढ़कर बोल रहा है। शादी की रस्मों की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। इसमें मेहंदी, संगीत में प्रियंका की अपनी सास और जेठानी से अच्छी बॉन्डिंग साफ देख सकते हैं। निक ने संगीत में खूब डांस किया। इसी के साथ प्रियंका और उनकी मम्मी मधु चोपड़ा ने भी खूब समा बांधा। वहीं कजिन परिणति चोपड़ा ने भी अपनी बहन के संगीत में महफिल जमाई रखी। इनके अलावा एक और चेहरा था जो संगीत में खूब छाया रहा। फिरंगी होने के बावजूद देसी गानों पर जमकर ठूमके लगाए। हम यहां प्रियंका की होने वाली जेठानी और हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर की बात कर रहे हैं।
सोफी टर्नर वहीं हैं, जिन्होंने 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' सीरीज में सैन्सा स्टार्क का किरदार निभाया है। सोफी-प्रियंका के पति निक जोनास के भाई जो जोनास की मंगेतर हैं। सोफी टर्नर की एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह लाल रंग के लहंगे में दिखाई दीं। ड्रेस डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोफी टर्नर की ये तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें उन्होंने पिंक रंग के लहंगे के साथ मांगटीका और जूती पहनी हुईं दिखीं। यह तस्वीर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की संगीत सेरेमनी में डांस परफॉर्मेंस के दौरान की है।
बता दें 22 साल की सोफी 2016 से निक जोनस के बड़े भाई जो जोनस को डेट कर रही हैं। सोफी और जो जोनस ने पिछले साल एंगेजमेंट की थी। जल्द दोनों शादी करने वाले हैं। संगीत सेरेमनी में गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार सोफी टर्नर ने रंग जमाया। पिंक कलर के लहंगे में सोफी का देसी अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शादी समारोह में पूरा जोनस परिवार मौजूद था। निक के पैरेंट्स डेनिस जोनस और केविन जोनस सीनियर, उनके भाई केविन जूनियर और उनकी पत्नी डेनियेल, दूसरे भाई जो और उनकी मंगेतर सोफी टर्नर, एक और भाई फ्रेंकी जोनस शादी में भारतीय परिधानों में दिखाई दिए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मांग में सिंदूर हाथों में पति का हाथ, छा गया देसी गर्ल का पोस्ट वेडिंग लुक
दैनिक भास्कर हिंदी: देखें: प्रियंका या दीपिका किसकी मेहंदी का लुक बेहतर
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका और निक ने कैथोलिक रीति रिवाज से रचाई शादी, उमेद भवन पैलेस में ऐसा दिखा नजारा
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका-निक वेडिंग: सामने आई मेहंदी, डांस और मस्ती की तस्वीरें