क्या आपने देखा कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना का ये हॉट फोटोशूट

Actress Sumona Chakravarti Hot Photoshoot by photographer Dinesh Ahuja
क्या आपने देखा कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना का ये हॉट फोटोशूट
क्या आपने देखा कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना का ये हॉट फोटोशूट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से फेमस होने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों अपने हॉट फोटोशूट से कहर बरपा रही है। अपने शो में भले ही कपिल शर्मा सुमोना का जमकर मजाक बनाते हो, लेकिन सोशल मीडिया पर सुमोना की तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि उनके कितने चाहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें कि सुमोना सलमान खान के साथ किक जैसी बड़ी फिल्म में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा सुमोना ने बर्फी और आखिरी डिसिजन जैसी फिल्में की है।

सुमोना का यह फोटोशूट फोटोग्राफर दिनेश अहूजा ने किया है। दिनेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में सुमोना की फोटोज शेयर की है। बता दें कि बीते दिनों सुमोना अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं। चर्चाएं थी कि सुमोना बंगाली सिनेमा से जुड़े सम्राट मुखर्जी से शादी कर रही हैं। हालांकि इन अटकलों पर खुद ही सुमोना ने फुलस्टॉप लगा दिया है।

सुमोना ने एक इंटरव्‍यू में ना सिर्फ शादी की बात से इनकार किया, बल्‍क‍ि यह भी कहा कि सम्राट उनके सिर्फ फैमिली फ्रेंड हैं। सुमोना ने बताया है कि उनकी लाइफ में फिलहाल कोई शख्स नहीं है और अभी उनका शादी करने का कोई प्लान नहीं है। वह सिंगल हैं और खुश हैं।

सुमोना का कहना है कि हर साल उनकी शादी को लेकर अफवाहें फैलती हैं, समझ में नहीं आता कि इन अफवाहों का क्या जवाब दिया जाए। हर साल उनका नाम किसी न किसी से जोड़ा जाता है। सुमोना ने कहा कि फिलहाल उनकी जिंदगी में कोई मर्द नहीं है। उन्‍होंने कहा कि दुनिया बदल रही है। इसलिए समाज को सिंगल महिलाओं के बारे में अपनी सोच भी बदलनी चाहिए।

बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ साल 1999 में फिल्म ‘मन’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह दूरदर्शन पर ‘कब क्यों कैसे’, जी टीवी पर ‘कसम से’, बिंदास पर ‘सुन यार चिल मार’, स्टार प्लस पर ‘कस्तूरी’ और सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं।

सुमोना ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘फिर से’ में बतौर एक्ट्रेस नजर आई हैं। यह फिल्म 15 जनवरी 2018 को नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज हुई थी।

सुमोना जल्द ही कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो का हिस्सा बन सकती है। फिलहाल वह शो में किस अंदाज में नजर आएंगी यह साफ नहीं हुआ है।

Created On :   10 April 2018 3:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story