यामी गौतम ने वर्कआउट के साथ किया पोल डांस,, वायरल हुआ VIDEO

यामी गौतम ने वर्कआउट के साथ किया पोल डांस,, वायरल हुआ VIDEO


 

डिजिटल डेस्क , मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड डीवाज पर फिटनेस का जैसे भूत सा सवार हो गया है। हर कोई वर्कऑउट करते या जिम वेयर में अपने फोटोज और वीडियोज अपलोड कर रहा है। हाल ही में एक्टर ऋतिक रोशन की हीरोइन और फेयर एंड लवली ब्यूटी के नाम से मशहूर यामी गौतम ने वर्कआउट सेशन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में यामी पोल डांस करती नजर आ रही हैं। यामी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। 

बता दें कि यामी ने अपने वर्कआउट के लिए पोल डान्सिंग को अपनाया है और सेलिब्रिटी टीचर आरिफा भिंडरवाला की पोल डान्सिंग क्लास जॉइन की हैं। यामी ने पोल डांसिंग के बारे में बात करते हुए बताया कि पोल डांसिग के पीछे सबसे बड़ी वजह फिटनेस और डांस को लेकर उनका प्यार है। इसे वो काफी एन्जॉय भी कर रही हैं।

यामी ने आगे कहा कि पोल डांसिंग हमारी फिटनेस क्षमता और हमारे डांस पर काम करने का एक बेहतर तरीका है। ये फिटनेस स्तर को बहुत अधिक बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि अब वो एक ऐसे चरण में हैं जहां वो अपने आप को और अपनी लिमिट को आगे बढ़ाने का प्रयोग करना चाहती हैं। ये सोच सिर्फ खुद के दिमाग में ही आती है। कोई दूसरा इस सोच को हमारे दिमाग में नहीं डाल सकता है, ये सिर्फ हमारी इच्छा और पैशन से ही पैदा होती है।

 

जैकलीन का पोल डांसिग वीडियो भी हो चुका है वायरल

पोल डांस की बात करें तो ये अब बॉलीवुड डिवाज की पहली पसंद बन गई है और यामी के अलावा कई और एक्ट्रेस है जो इस ट्रेंड को फॉलो कर रहीं है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन का पोल डांसिग का फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

 

"बत्ती गुल मीटर चालू" में यामी निभाएंगी वकील का किरदार

यामी आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म "काबिल" में नजर आईं थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही उनकी आने वाली फिल्म की बात करें तो यामी गौतम की अगली फिल्म "बत्ती गुल मीटर चालू" है, जिसमें वो वकील के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म बिजली चोरी को लेकर है।

 

yami gautam in batti gul meter chalu के लिए इमेज परिणाम

Created On :   31 March 2018 8:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story