अदा ने मंकी डांंस कर दिखाईं अपनी अदाएं, डांस देखकर हो जाएंगे लोट-पोट

अदा ने मंकी डांंस कर दिखाईं अपनी अदाएं, डांस देखकर हो जाएंगे लोट-पोट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं का जादू चलाती है। अदा लगातार अपने डांस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर सनसनी मचाएं रखती है। एक बार फिर अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने डांस के जरिए अदाओं की बिजलियां गिराईं हैं, लेकिन इस बार अदा ने कुछ ऐसा डांस धमाल किया है कि अदा के फैंस हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। इस बार अदा शर्मा ने बंदर का मुखौटा पहनकर मंकी डांस किया है। अपने मंकी डांस के वीडियो को खुद अदा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में अदा फनी अंदाज में प्रभु देवा के सुपरहिट गाने "मुकाबला" पर डांस करती हुई नजर आ रही है। 

वायरल हुआ अदा का डांस वीडियो 
अदा के डांस वीडियो शेयर करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।अदा शर्मा का ये वीडियो लंदन का है। वीडियो शेयर करते हुए अदा ने लिखा है कि लंदन में मुझे किसी ने बंदर का यह मुखौटा गिफ्ट किया और मैंने सोचा कि मेरी ऊंगली में लगी चोट के दर्द को भुलाने के लिए डांस किया जाए और थोड़ा हंसा जाए। इसका फायदे भी हुआ है।

सोशल मीडिया पर अदा की अदाएं
अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो अपने डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर करती है। अदा कभी अपनी दादी के साथ डांस करती नजर आती हैं, तो कभी वो अपने हॉट एंड सिंजलिंग डांस के वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। 

बता दें कि अदा शर्मा ने 2008 में "1920" से बॉलीवुड में कदम रखा था। अदा ने "हम हैं राही कार के", "हंसी तो फंसी", कमांडो 2 जैसी फिल्मों में भी काम किया है। फिलहाल अदा कमांडो के अगले पार्ट में काम कर रही हैं, जिसकी शूटिंग इन दिनों लंदन में चल रही है। 

Created On :   3 Oct 2018 1:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story