Rose day विश करने के लिए इस मॉडल ने उतारा अपना टॉप, फैन्स बोले- आग है तू
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन और उनकी गर्लफ्रेंड मायरा मिश्रा इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रही मायरा ने अपने इंस्टाग्राम आईडी maeramishra पर एक टॉपलेस फोटो शेयर अपने फैन्स को रोज डे विश किया है। फोटो में मायरा ब्लू डेनिम पहनकर अपनी पीठ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उनकी इस फोटो पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। मायरा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं।
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- आग है तू मेरी जान जला डालोगी ऐसे। वहीं एक फैन ने लिखा मुझे वैलेंटाइन डे का इंतजार रहेगा। एक कमेंट में फैन ने लिखा- यह सबसे हॉटेस्ट रोज है जिसे आजतक नहीं देखा। वहीं एक फैन ने लिखा- अध्ययन सुमन के लिए अच्छा तोहफा है, आप सच में रेड रोज की तरह हैं। वहीं कुछ फैंस ने गॉर्जियस, अमेजिंग, बहुत सुंदर, सेक्सी जैसे कमेंट्स किए हैं। मायरा की इस फोटो को कुछ ही घंटों में हजारों से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
एक नजर मायरा की कुछ हॉट फोटोज पर जिन्हें देखकर आप रहे जाएंगे दंग
The greater your storm, the brighter your rainbow PC @aishwarya_nayak_photography
A post shared by Maera Mishra (@maeramishra) on
There"s power in looking silly and not caring that you do.
A post shared by Maera Mishra (@maeramishra) on
I’m an Odd combination of “REALLY SWEET” and “DON’T MESS WITH ME”
A post shared by Maera Mishra (@maeramishra) on
Created On :   8 Feb 2020 12:46 PM IST