आदिल हुसैन ने लंदन में शुरू की फूटप्रिंट्स ऑन वॉटर की शूटिंग
- आदिल हुसैन ने लंदन में शुरू की फूटप्रिंट्स ऑन वॉटर की शूटिंग
लंदन, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता आदिल हुसैन ने शहर में अपनी नई फिल्म फूटप्रिंट्स ऑन वॉटर के लिए शूटिंग शुरू कर दी है।
यह फिल्म मलयालम और अंग्रेजी में रिलीज होगी, जिसे नवोदित ब्रिटिश-इंडियन फिल्मकार नथालिया स्याम द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।
आदिल ने कहा, मैंने हमेशा निर्देशकों की पहली फिल्म का हिस्सा बनना चाहा है। वे काफी जुनूनी होते हैं और पहली बार फिल्म बनाने की इस पूरी प्रक्रिया को अपना पूरा वक्त देते हैं। यह नवोदित फिल्मकारों के लिए एक ऐतिहासिक पल होता है। इन सभी वजहों के चलते यह मेरे लिए बेहद खास होता है।
उन्होंने आगे कहा, नथालिया स्याम ने मुझे इस फिल्म के लिए चुना है, जिसकी कहानी उनकी बहन नीता स्याम ने लिखी है। दोनों बहनों ने काफी मन से इसकी कहानी पर काम किया है, जिसे अब कैमरे में कैप्चर किया जाएगा।
फिल्म में निमिशा सजायन, लीना कुमार और एंटोनियो एकेल जैसे कलाकार भी हैं।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   4 Dec 2020 5:01 PM IST