आदित्य नारायण ने दी एयरलाइंस अधिकारी को धमकी

Aditya Narayan threatens airlines officer at raipur airport
आदित्य नारायण ने दी एयरलाइंस अधिकारी को धमकी
आदित्य नारायण ने दी एयरलाइंस अधिकारी को धमकी

डिजिटल डेस्क,रायपुर। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के एक्टर, सिंगर और एंकर बेटे आदित्य नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उदित साहब के लाडले एयरलाइन के अधिकारी से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। आदित्य वीडियो में इंडिगो एयरलाइंस अधिकारी को "देख लेने की" धमकी देते नजर आ रहे हैं।

रिपोर्टस के मुताबिक ये वीडियो रायपुर एयरपोर्ट का हैं। जहां आदित्य नारायण ने तय वजन से ज्यादा के लगेज ले जाने से रोक दिया गया, फिर क्या था उदित साहब के लाडले का ऐसा माथा ठनका कि उन्होंने एयरलाइंस के अधिकारी से बहस शुरू कर दी। बहस बढ़ी तो आदित्य ने अधिकारियों को अपशब्द कहने शुरू कर दिए और मुंबई जा कर देख लेने की धमकी दे डाली।

तय वजन से ज्यादा लगेज ले जा रहे थे आदित्य

दरअसल आदित्य 17 किलो से ज्यादा वजन लेकर जा रहे थे। बहस के दौरान आदित्य नारायण ने कहा कि "तुम कभी ना कभी तो पहुंचोगे ना बॉम्बे, फिर तुझे देख लूंगा" आदित्य नारायण रायपुर में दशहरा उत्सव में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे।

इस कार्यक्रम को करने के बाद जब वो वापस जा रहे थे तभी एयरपोर्ट पर इसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई और उदित के लाल गुस्से में लाल-पीले हो गए। 

बहस को बढ़ता देख दूसरे कर्मचारियों ने समझाबुझा कर आदित्य नारायण को शांत कराया, लेकिन फिर भी आदित्य का गुस्सा कम नहीं हुआ और जाते-जाते उन्होंने इंडिगो के कर्मचारी को ये धमकी दे दी। आदित्य नारायण का आरोप है कि इंडिगो अधिकारी ने उनसे बदतमीजी की। 

आदित्य नारायण ने इंडिगो के एक अन्य अधिकारी को कहा कि "बॉम्बे पहुंचने पर तेरी चड्डी ना उतरी मैंने तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं" इस पूरी बहस के दौरान इंडिगो एयरलाइन अपने स्टैंड पर कायम रहा और आदित्य नारायण को एयरलाइन अधिकारी से माफी मांगने के बाद ही बोर्डिंग की इजाजत दी गई।

 

 

 

Created On :   2 Oct 2017 2:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story