कुवैत एयरपोर्ट पर अदनान सामी का अपमान, कहा गया इंडियन डॉग्स

Adnan Sami staff insult at Kuwait airport abused as indian dogs
कुवैत एयरपोर्ट पर अदनान सामी का अपमान, कहा गया इंडियन डॉग्स
कुवैत एयरपोर्ट पर अदनान सामी का अपमान, कहा गया इंडियन डॉग्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में कई एक्टर को अपनी आवाज दे चुके सिंगर अदनान सामी का विदेशी धरती पर अपमान हो गया। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। अदनान सामी ने लिखा कि कुवैत एयरपोर्ट पर उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया गया है और उन्हें "इंडियन डॉग्स" कहकर बुलाया गया है। 

 

अदनान सामी ने कुवैत में भारतीय दूतावास को ट्वीट करते हुए लिखा कि, "हम आपके देश में मोहब्बत लेकर आए थे और हमारे साथ ऐसा सलूक किया गया। आपने हमारी कोई मदद नहीं की। कुवैत एयरपोर्ट इमिग्रेशन के लोगों ने मेरे स्टाफ को परेशान किया। इतना ही नहीं उन्हें इंडियन डॉग्स कहा। और इस बारे में जब आपसे संपर्क किया गया, तो आपने कुछ नहीं कहा।"

 

 

इस बारे में जैसे ही सुषमा स्वराज को पता लगा तो वह तुंरत एक्शन में आ गईं। अदनान के ट्वीट के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि वह उन्हें तुरंत कॉल करें।" इसके बाद अदनान ने सुषमा का शुक्रिया करते हुए लिखा, "मामले पर इतनी गंभीरता दिखाने के लिए आपका धन्यवाद।"

 

 

बता दें कि अदनान सामी एक शो के सिलसिले में अपनी म्यूजिकल टीम के साथ कुवैत गए थे। इस दौरान उन्होंने वहां से कई फोटोज पोस्ट की थी। सिंगर के इस ट्वीट पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने उन्हें आश्वासन दिया कि सुषमा स्वराज इस पूरे मुद्दे को देख रही हैं. इस पर अदनान ने ट्वीट कर उन्हें शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, "मुझे गर्व है कि वह हमारी विदेश मंत्री हैं और हमारा ख्याल रखती हैं।"

 

Created On :   7 May 2018 2:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story