अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने संजय लीला भंसाली को भेजा लीगल नोटिस

Advocate vinay kumar pandey sent legal notice to sanjay leela bhansali
अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने संजय लीला भंसाली को भेजा लीगल नोटिस
अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने संजय लीला भंसाली को भेजा लीगल नोटिस

डिजिटल डेस्क, महराजगंज। संजय लीला भंसाली की फिल्म "पदमावती" को लेकर बवाल शांत होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। वहीं फिल्म को लेकर जितना विवाद बढ़ रहा है उससे फिल्म को और पॉपुलरिटी मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर को अब तक 50 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इसी क्रम में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता व मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय कुमार पांडेय ने मंगलवार को निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली को लीगल नोटिस भेजा है। 


इस नोटिस में अधिवक्ता ने संजय लीला पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पद्मावती फिल्म के निर्माण में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर क्षत्रिय समाज को अपमानित करने की कोशिश की है। फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी व पद्मावती के संबंधों को काल्पनिक तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म में हिन्दूओं की ऐतिहासिक विरासत को भी गलत तरीके से फिल्माया गया है। अधिवक्ता ने कानूनी नोटिस देकर भंसाली को हिदायत दी है कि दो सप्ताह के अंदर इस फिल्म में सुधार कर लें। अन्यथा वे निर्माता के खिलाफ कोर्ट में केस फाइल कर देंगे।

 थ्री-डी ट्रेलर भी लॉन्च

फिल्म "पदमावती" का थ्री-डी ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है। बता दें कि बॉलीवुड में कम ही फिल्में हैं जिनके थ्री-डी ट्रेलर लॉन्च किए गए हों। बताया जा रहा है कि फिल्म को थ्री-डी टच देने के लिए खासतौर पर हॉलीवुड के टेक्नीशियंस की सहायता ली गई है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दीपिका पादुकोण ने कहा कि ये फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है और इसे कोई नहीं रोक सकता है। 

दीपिका ने कहा कि पदमावती के रोल के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। बीते 2-3 सालों से वो पद्मावती के किरदार को जी रही हैं। इसके लिए उन्होंने सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं, मानसिक और भावनात्मक रूप से भी खुद को मोटिवेट किया है।


फिल्म पर कैंची चलाएंगे भंसाली

संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावती" वैसे तो 1 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन फिल्म 3 घंटे 13 मिनट लंबी है। सूत्रों के अनुसार, संजय लीला भंसाली खुद एडिटर के साथ बैठकर इसे थोड़ा छोटा करेंगे। हरिद्वार में भी क्षत्रिय समाज के लोगों ने इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। हरिद्वार के लोगों ने भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने की बात कही। इतना ही नहीं सिडकुल स्थित वेव सिनेमा में लगे फ़िल्म के पोस्टर भी उतरवाए गए। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा पंचकूला में भी रोष प्रदर्शन किया गया।  

Created On :   1 Nov 2017 11:56 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story