मास्क पहने एफ्लेक ने अमार्स को किस किया

Affleck kisses Amars wearing a mask
मास्क पहने एफ्लेक ने अमार्स को किस किया
मास्क पहने एफ्लेक ने अमार्स को किस किया

लॉस एंजेलिस, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार बेन एफ्लेक अपनी गर्लफ्रेंड आना दे अर्मास को किस करते नजर आए, इस दौरान दोनों ने मास्क पहन रखा था।

दोनों कलाकारों की पहली मुलाकात नवंबर 2019 में फिल्म डीप रीवर के सेट पर हुई थी और क्यूबा में एक ट्रिप के दौरान बीच पर पैदल टहलते देखे जाने के बाद पिछले महीने दोनों ने अपने रोमांस को सार्वजनिक किया था।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, लॉस एंजेलिस (कैलिफोर्निया) के इलाके वेनिस में अपने कुत्तों को टहलाने के दौरान एफ्लेक और अर्मास एक-दूसरे के प्यार में नजर आए।

टहलने के दौरान एफ्लेक ने अपनी गर्लफ्रेंड को किस किया, इस दौरान दोनों ने मास्क पहन रखे थे।

एफ्लेक ने जहां जींस, टी-शर्ट और फेस मास्क पहन रखा था, वहीं अर्मास ने काले रंग का लॉन्ग स्लीव्ड ड्रेस पहन रखी थी, जिस पर फैब्रिक बेल्ट था।

Created On :   17 April 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story