कोरोना से डरकर नाओमी ने पहना हैजमैट सूट

Afraid of Corona, Naomi has worn a jacket suit
कोरोना से डरकर नाओमी ने पहना हैजमैट सूट
कोरोना से डरकर नाओमी ने पहना हैजमैट सूट
हाईलाइट
  • कोरोना से डरकर नाओमी ने पहना हैजमैट सूट

लॉस एंजेलिस, 11 मार्च (आईएएनएस)। सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल कोरोना वायरस से खुद को बचाती हुईं एक हैजमैट सूट, सर्जिकल मास्क और रबड़ के दस्ताने पहनी नजर आईं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर हैजमैट सूट में अपनी तस्वीरें भी साझा कीं।

नाओमी ने इसके कैप्शन में लिखा, सुरक्षा सबसे पहले, यह अगले स्तर की है।

उनकी तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक उपयोगकर्ता ने लिखा, नाओमी हर चीज को फैशनेबल बना देती हैं।

एक ने लिखा, सुरक्षा को और फैशनेबल बनाइए।

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब नाओमी को उड़ान भरते वक्त अधिक मात्रा में सावधानी बरतते हुए देख गया।

मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें फ्लाइट में अपनी सीट को साफ करते हुए देखा गया था।

Created On :   11 March 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story