अभिनेत्री निवेथा थॉमस ने गाया आफरीन

Afreen sang by actress Nivetha Thomas
अभिनेत्री निवेथा थॉमस ने गाया आफरीन
अभिनेत्री निवेथा थॉमस ने गाया आफरीन
हाईलाइट
  • अभिनेत्री निवेथा थॉमस ने गाया आफरीन

हैदराबाद, 14 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री निवेथा थॉमस ने सदाबहार गीत आफरीन की कुछ पंक्तियां गाई है और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया है।

निवेथा ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह कोक स्टूडियो पर राहत फतेह अली खान और मोमिना मुस्तहसन द्वारा गाए गए गाने को गा रही हैं।

उन्होंने लिखा, गाने का प्रयास..आफरीन। उनकी इस पोस्ट को 8.5 हजार लाइक्स मिले हैं।

पिछले महीने ही निवेथा ने तेलुगू सिनेमा में चार साल पूरे किए हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि वह हमेशा सिनेमा की एक समर्पित छात्रा बनी रहेंगी।

निवेथा ने 2016 में एक्शन-थ्रिलर जेंटलमैन के साथ अपना तेलुगू डेब्यू किया था। उसके बाद उन्हें कई तेलुगू फिल्मों में देखा गया।

वर्तमान में वह वी की रिलीज की प्रतीक्षा कर रही हैं, जो मोहन कृष्णा इंद्रगांती द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर है।

Created On :   14 July 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story