बादशाहो के बाद भूमि में सनी ने लगाया ठुमका

after baadshaho sunny will do a item song in bhoomi
बादशाहो के बाद भूमि में सनी ने लगाया ठुमका
बादशाहो के बाद भूमि में सनी ने लगाया ठुमका

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग कर चुकी सनी लियोनी अब संजय दत्त की कमबैक मूवी "भूमी" में सनी ठुमका लगाती नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसमें संजय की और अदिति राव हैदरी की दमदार एक्टिंग की झलक देखने को मिल। फिल्म पिटी और बेटी के रिश्ते पर बनी है। 

एक्टिंग के बाद इस फिल्म में एक तड़कते-भड़कते आइटम नंबर की भी कमी पूरी कर दी गई है। फिल्म में सनी लियोनी भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरते हुए ट्रिप्पी ट्रिप्पी गाने पर डांस करते हुए नजर आएंगी।फिल्म 22 सितंबर को रिली ज होगी।

फिल्म से सनी के गाने की तस्वीरों को खुद निर्देशक ओमंग कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि "सनी लियोनी का भूमि के लिए नया स्टनिंग लुक।"  
अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म "बादशाहो" में भी सनी ने आइट सॉन्ग "मोरे पिया" किया है।इस गाने में सनी और इमरान की सिजलिंग  कैमिस्ट्र लोगों को काफी पसंद आ रही है। 
 

Created On :   14 Aug 2017 9:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story