हार्दिक-नताशा के बाद अब सैफ-करीना भी करने जा रहे कोरोनियल बेबी का स्वागत

After Hardik-Natasha, now Saif and Kareena are also going to welcome Coronial Baby
हार्दिक-नताशा के बाद अब सैफ-करीना भी करने जा रहे कोरोनियल बेबी का स्वागत
हार्दिक-नताशा के बाद अब सैफ-करीना भी करने जा रहे कोरोनियल बेबी का स्वागत

मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड की स्टार जोड़ी करीना कपूर खान और सैफ अली खान जल्द ही अपने परिवार में कोरोनियल बेबी का स्वागत करने वाले हैं और कुछ ऐसा ही सुपरमॉडल गिगी हदीद और निकी मिनाज जैसी अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों के साथ हार्दिक पांड्य और नताशा स्टेनकोविच ने भी किया।

इससे पहले कि आप इस पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचे हम आपको बता दें कि इसका संबंध गर्भवती महिलाओं में चिकित्सा की किसी नई स्थिति से संबंधित नहीं है बल्कि इस शब्द का अर्थ उन बच्चों से लगाया जाता है जिनका जन्म कोरोना काल में जारी लॉकडाउन और आइसोलेशन के दौर में हुआ है।

अर्बनडिक्शनरी डॉट कॉम के मुताबिक, साल 2020 में आई महामारी ने दुनिया भर के लोगों को आईसोलेशन में रहने को मजबूर कर दिया, जो बदले में उत्प्रेरण का कारण बना जिसे कोविड थस्र्ट के नाम से जाना गया। यानि कि एक ऐसी पीढ़ी की जन्म दर में वृद्धि हो रही है जिसे कोरोनियल्स के नाम से जाना जाता है।

बुधवार को सैफ और करीना ने जब अपने परिवार में नए सदस्य के जुड़ने का ऐलान किया तब जाकर देश में लोगों का सामना इस अनौपचारिक शब्द से हुआ।

एएसएन/आरएचए

Created On :   13 Aug 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story